PNRC GNM 1st Year Exam Date 2024 : पीएनआरसी जी.एन.एम प्रथम वर्ष मुख्‍य परीक्षा का टाइम टेबल जारी

PNRC GNM 1st Year Exam Date 2024: पंजाब नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा इसी महीने में आयोजित होने वाली पंजाब जीएनएम प्रथम वर्ष की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है अभी-अभी पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की अधिकारी वेबसाइट पर पंजाब जीने में प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षाओं का टाइम टेबल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है आज के छोटे से आर्टिकल में हम आपको Punjab GNM 1st Year Exam 2024 के बारे में बताने वाले हैं।

पंजाब नियम की प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षाओं का आयोजन 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 के बीच किया जाएगा और यह परीक्षाएं सभी शिक्षण संस्थान जो कि नियम का कोर्स करते हैं वह सभी शिक्षण संस्थान नियम प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में कराएंगे और यह जानकारी पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की तरफ से दी गई है यदि आप भी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आप पंजाब नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर वहाँ से भी इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

PNRC GNM 1st Year Exam Date 2024 Overview

Exam Board NamePunjab Nurse Registration Council
CourseGNM
Exam NameGNM 1st Year
Exam TypeMain Exam
Session 2023-242 Year
MP GNM 1st Year Exam Start Date22 December 2024
MP GNM 1st Year Exam End Date29 December 2024
CategoryExam Date
Official Websitewww.pnrconline.in

PNRC GNM 1st Year Exam Date 2024 Latest Update

पंजाब नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल की तरफ से एएनएम जीएनएम की मुख्य परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन आपको नीचे से डाउनलोड करने का लिंक भी मिल जाएगा और नीचे तिथि और समय बार धन्यवाद और सब्जेक्ट बार एक सूचना देखने को मिल जाएगी और यह परीक्षा या 22 दिसंबर 2024 से स्टार्ट होगी और 29 दिसंबर 2024 तक चलेंगे यह परीक्षा कल 4 दिनों में आयोजित की जाएगी आप अपनी विषय के हिसाब से नीचे दी गई तलिका में अपना टाइम टेबल देख सकते हैं।

पंजाब नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा 13 दिसंबर 2024 को पंजाब जीएनएम का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसका अधिकारीक नोटिफिकेशन आप पंजाब नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnrconline.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं या आपको नीचे डायरेक्ट लिंक मिल जाएगी वहां से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

PNRC GNM 1st Year Exam Date Time Table 2024

(Punjab GNM 1st Year Main Exam Time Table) पंजाब नियम प्रथम वर्ष की परीक्षा का टाइम टेबल आपको नीचे तालिका में दिया गया है जिसे आप अपने विषय के अनुसार देख सकते हैं।

DateTimeDaySubject
22.12.202410 Α.Μ. Το 1 P.M.SundayBIO SCIENCE
23.12.202410 Α.Μ. Το 1 P.M.MondayBEHAVIOURAL SCIENCE
28.12.202410 Α.Μ. Το 1 P.M.SaturdayNursing Foundations
29.12.202410 Α.Μ. Το 1 P.M.SundayCOMMUNITY HEALTH NURSING-1

PNRC GNM 1st Year Exam Time Table 2024 डॉउनलोड कैसे करें?

यदि आप भी पंजाब जीएनएम प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षाओं का संशोधित टाइम टेबल खुद से देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तरीकों को अच्छे से समझ लें और जो भी इस वेबसाइट पर तरीके बताए गए हैं आप उन तरीकों को फॉलो करके अपना Punjab GNM 1st Year Exam Time Table 2024 टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको पंजाब जीएनएम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnrconline.in पर जाना होगा।
  • पंजाब जीएनएम की वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको नीचे चले जाना है।
  • नीचे जाने के बाद आपको नोटिस बोर्ड दिखाई देगा।
  • इस नोटिस बोर्ड में आपको Revised Date Sheet for GNM & ANM Theory Examination December 2024 देखने को मिलेगा।
  • आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपका पीडीएफ आपके फोन या कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएग जिसे आप देख सकते हैं।
PNRC GNM 1st Year Exam Time Table (Session 2023-24)Download
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment